आंगनबाड़ी केंद्र में चोरों ने तोड़ी खिड़की
टीवी, सोलर पैनल और बैटरी की चोरी
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पूरे में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार की देर रात चोरों ने खिड़की तोड़कर धावा बोला। चोरों ने केंद्र से एक कलर टीवी, सोलर पैनल और बैटरी सहित हजारों रुपये का सामान चुरा लिया।

सोमवार सुबह जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रतिमा सरोज केंद्र पहुंचीं तो उन्हें खिड़की टूटी हुई और अंदर का सामान गायब मिला। हैरान कार्यकर्ती ने तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रतिमा सरोज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि चोरों ने खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बिजली से चलने वाले उपकरणों को निशाना बनाया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और गांव में चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

