किसानों से धान खरीद में भेदभाव का आरोप, 15 कुंतल प्रति बीघा खरीद की मांग

किसानों से धान खरीद में भेदभाव का आरोप, 15 कुंतल प्रति बीघा खरीद की मांग

सोनभद्र (जनवार्ता)।धान खरीद को लेकर किसानों के साथ हो रहे कथित अन्याय का मुद्दा गरमाता जा रहा है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी ने जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर धान खरीद व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओं पर कार्रवाई की मांग की है।

rajeshswari

डॉ. धर्मवीर तिवारी ने पत्र में कहा कि जिले के अन्नदाता किसानों से प्रति बीघा मात्र 10 कुंतल धान की खरीद की जा रही है, जबकि पड़ोसी जनपद चंदौली में 15 कुंतल प्रति बीघा खरीद की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एआर कोऑपरेटिव और डिप्टी आरएमओ द्वारा शासन को गलत रिपोर्ट भेजकर किसानों का भारी नुकसान कराया जा रहा है। मिलरों और अधिकारियों की कथित मिलीभगत के चलते किसान कम दामों पर धान बेचने को मजबूर हैं।

उन्होंने मांग की कि धान खरीद शुरू होने से पहले और बाद में मिलरों के स्टॉक की जांच कराई जाए, जिससे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हो सके। डॉ. तिवारी ने यह भी कहा कि सर्वे एजेंसियों द्वारा बिना स्थलीय निरीक्षण किए रिपोर्ट तैयार की गई, जिससे किसानों के अंश निर्धारण में गंभीर समस्याएं आ रही हैं। किसान तहसीलों के चक्कर काटने को मजबूर हैं और ऑनलाइन पंजीकरण में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।

उन्होंने हाईब्रिड और मोटे धान की खरीद सुनिश्चित करने, दोषी अधिकारियों व मिलरों पर कड़ी कार्रवाई तथा पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। इस दौरान अरविंद पांडे, जयशंकर देव, राम नारायण, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   हिण्डालको कर्मचारी रवि सिंह ने जीता स्वर्ण पदक, नेपाल में 10 देशों के बीच लहराया तिरंगा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *