अतिक्रमण करने वाले दर्जनों दुकानदारों का चालान
वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार शाम को आदमपुर पुलिस ने शहर के व्यस्त इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्रहलादघाट से काशी स्टेशन तक सड़क किनारे पटरी पर लगी अवैध दुकानों को हटवाया गया और दर्जनों दुकानदारों का चालान काटा गया।

आदमपुर थाना प्रभारी विमल मिश्रा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में चौकी इंचार्ज आदमपुर, तेलियानाला चौकी प्रभारी, महिला सब-इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने न केवल पटरी पर लगी दुकानों को हटवाया, बल्कि नालियों पर कब्जा करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी।
पुलिस ने दुकानदारों को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो उनके सामान जब्त करने के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
अभियान के दौरान पटरी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने तुरंत अपनी चीजें समेटीं और पटरी खाली कर दी।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान शहर में यातायात सुगमता और पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए जारी रहेगा।

