ई-रिक्शा चालकों को मिली रिफ्लेक्टर जैकेट

ई-रिक्शा चालकों को मिली रिफ्लेक्टर जैकेट

सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

वाराणसी (जनवार्ता) । सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और रात्रिकालीन तथा कोहरे में दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। आज नगर क्षेत्र के ई-रिक्शा चालकों को निःशुल्क रिफ्लेक्टर जैकेट वितरित की गईं तथा उनकी ई-रिक्शाओं के अग्र, पृष्ठ और पार्श्व भागों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।

rajeshswari

यह कार्यक्रम अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा ने इस अवसर पर ई-रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि शीतकाल में कोहरा, धुंध और कम रोशनी के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। रिफ्लेक्टर जैकेट और टेप से ई-रिक्शा रात में दूर से ही स्पष्ट दिखाई देगी, जिससे दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी आएगी। सभी ई-रिक्शा चालकों को रात्रि और कम दृश्यता की स्थिति में रिफ्लेक्टर जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही रिफ्लेक्टर टेप को हटाना, ढकना, क्षतिग्रस्त करना या किसी भी तरह से छिपाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

अधिकारियों ने ई-रिक्शा चालकों को विस्तृत निर्देश दिए। इसमें वाहन की दैनिक जांच, हेडलाइट, ब्रेक लाइट और इंडिकेटर की कार्यक्षमता सुनिश्चित करना, बिना कार्यशील हेडलाइट के वाहन न चलाना, ओवरलोडिंग न करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, अचानक ब्रेक लगाना, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग करना, लापरवाही से वाहन चलाना आदि पूरी तरह वर्जित बताया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर पहले चेतावनी दी जाएगी, लेकिन लापरवाही की पुनरावृत्ति होने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   वोटर लिस्ट को शुद्ध और अद्यतन बनाने पर डीएम का जोर

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने कहा कि ई-रिक्शा शहरी यातायात का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इनका सुरक्षित व अनुशासित संचालन ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बना सकता है। पुलिस का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी चालक से रिफ्लेक्टर लगवाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो तुरंत नजदीकी थाने या यातायात पुलिस को सूचित किया जाए।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने भविष्य में भी सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता से जुड़े ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की बात कही है। साथ ही सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *