आर .एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव ‘दंगल’ में दिखा जोश
400 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया स्थित आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ‘दंगल’ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस वर्ष खेल महोत्सव की थीम “संकल्प से सफलता तक” रखी गई, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।


खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से सम्मानित मिर्जापुर कॉलेज की प्रधानाचार्य मधुरिमा तिवारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपनी ऊर्जा, कौशल और आत्मविश्वास से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि मधुरिमा तिवारी ने कहा कि खेल बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। विद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजनों का निरंतर आयोजन सराहनीय है। उन्होंने बताया कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है और उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संकल्प, इच्छाशक्ति और धैर्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल महोत्सव ‘दंगल’ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।
विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश तिवारी ने बताया कि ‘दंगल’ का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग और खेल भावना का महत्व समझाना है। खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न एथलेटिक इवेंट्स, टीम गेम्स एवं व्यक्तिगत खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यालय प्रशासन के अनुसार यह आयोजन विद्यार्थियों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है।

