प्रेमिका की हत्या के आरोप में फरार युवक ने की आत्महत्या, पैंट पर लिखा सुसाइड नोट
अंबेडकरनगर/आजमगढ़।प्रेमिका की हत्या के आरोप में पुलिस की तलाश कर रही युवक ने आत्महत्या कर ली। उसकी लाश आजमगढ़ जिले में एक पेड़ से लटकी मिली, जबकि पैंट पर लिखा सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया और प्रेमिका के परिजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। दोनों के शव करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर मिले हैं।

पुलिस के अनुसार, राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नसरुद्दीनपुर गांव की 15 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा स्नेहा 2 दिसंबर को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए पड़ोस के गांव पदुमपुर निवासी सौरभ गौड़ पर FIR दर्ज कराई। दोनों के बीच डेढ़ साल से प्रेम संबंध थे और उनके गांवों की दूरी करीब 5 किलोमीटर है।
20 दिसंबर को तेंदुवाई कला गांव के बाहर एक पानी की टंकी के पास स्नेहा का शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए, जिसके बाद सौरभ के खिलाफ हत्या की धाराएं जोड़ी गईं। इसके बाद सौरभ फरार हो गया था।
24 दिसंबर को आजमगढ़ में सौरभ का शव पेड़ से लटका मिला। पैंट पर लिखे नोट में उसने कहा, “मैंने स्नेहा को नहीं मारा है। प्लीज उसके मोबाइल की डिटेल देखिएगा… मेरे मरने का कारण स्नेहा के घर वाले हैं।” नोट में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था।
गांव वालों के अनुसार, पहले भी दोनों साथ भाग चुके थे, जिस पर सौरभ जेल गया था। जेल से छूटने के बाद वह गमगीन रहता था और कहता था कि वह फंस जाएगा और कोई उसकी बात नहीं सुनेगा।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

