भदोही : 24 लाख के 151 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सौंपे

भदोही : 24 लाख के 151 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सौंपे

भदोही (जनवार्ता) । जनपद भदोही पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के विशेष अभियान में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत 151 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख 16 हजार रुपये है। इन फोनों को बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स ज्ञानपुर के सभागार में आयोजित समारोह में स्वामियों को सौंपा गया।

rajeshswari

अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी छा गई। कई स्वामियों ने पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। यह उपलब्धि भदोही पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा, तकनीकी कुशलता और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल का प्रभावी उपयोग करते हुए यह सफलता प्राप्त की। पोर्टल, जनसुनवाई और डायल 112 से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर IMEI नंबर के आधार पर फोनों की ट्रेसिंग की गई।

थाना ज्ञानपुर से 20, गोपीगंज से 23, कोईरौना से 4, भदोही से 43, चौरी से 10, औराई से 20, ऊँज से 6 तथा सुरियावां से 25 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जो कुल 151 हैं।

उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक जनपद पुलिस ने कुल 730 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 16 लाख 80 हजार रुपये है।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि CEIR पोर्टल के माध्यम से यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल सके।

इसे भी पढ़े   वाराणसी : ई-रिक्शा चालक ही निकला छिनैती करने वाला
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *