सुभाष के नाबाद अर्धशतक से विद्या भास्कर एकादश की शानदार जीत

सुभाष के नाबाद अर्धशतक से विद्या भास्कर एकादश की शानदार जीत

38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

वाराणसी (जनवार्ता)। मैन आफ द मैच सुभाष राय के शानदार नाबाद अर्धशतक (34 गेंदों पर 59 रन, छह चौके व दो छक्के) की बदौलत विद्या भास्कर एकादश ने 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पराड़कर एकादश को पांच विकेट से पराजित कर दिया।

rajeshswari

डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 157 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। प्रशांत ने नाबाद 91 और सुरेन्द्र तिवारी ने नाबाद 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। विद्या भास्कर एकादश की ओर से अभिषेक सिंह ने एकमात्र विकेट हासिल किया।

जवाब में विद्या भास्कर एकादश ने 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से ओम प्रकाश सिंह ने 20, अभिषेक सिंह ने 18, विनय शंकर सिंह ने 10, सुब्रतो मुखर्जी ने 12, सुभाष राय ने नाबाद 59 और राज कुमार ने नाबाद 11 रनों का योगदान दिया। पराड़कर एकादश की ओर से धवल चौरसिया ने तीन विकेट लिए, जबकि दीनबंधु राय और पंकज त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिला। मनोहर और राजेश पटेल अंपायर तथा नंद किशोर स्कोरर की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. अरविंद सिंह ने किया। इस अवसर पर वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश श्रीवास्तव, खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत, संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, सुभाष सिंह, डॉ. अत्रि भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, रतन सिंह, आशीष बागची, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी सहित क्लब एवं संघ के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   आईआईटी बीएचयू में बीटेक छात्र की हार्ट अटैक से मौत

आज का अगला मैच हृदय प्रकाश एकादश और लालजी एकादश के बीच सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *