प्रिया पटेल का उ. प्र. अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम में चयन

प्रिया पटेल का उ. प्र. अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम में चयन

वाराणसी (जनवार्ता): बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) की होनहार क्रिकेटर सुश्री प्रिया पटेल का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 1 जनवरी से 6 जनवरी 2026 तक मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आयोजित होगी।

rajeshswari

प्रिया पटेल एक कुशल विकेटकीपर और दाएं हाथ की मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। वे वर्तमान में बरेका क्रिकेट अकादमी में कोच अनिल राय के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत और नियमित प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी इस उपलब्धि से बरेका परिवार सहित पूरे वाराणसी के युवा खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ है।

इस अवसर पर बरेका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार, क्रिकेट सचिव एवं वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक एस.के. सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी एवं सहायक कार्य प्रबंधक धनंजय सिंह तथा जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रिया पटेल को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बरेका खेलकूद संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि प्रिया पटेल राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश और बनारस रेल इंजन कारखाने का नाम ऊंचा करेंगी। उनकी यह सफलता क्षेत्र के नवोदित क्रिकेटरों के लिए बड़ा प्रेरणास्रोत बनेगी।

इसे भी पढ़े   प्राइमरी स्कूल मण्डुवाडीह में बड़े श्रद्धा और उत्साह से मनी अटल जी की जयंती
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *