शाहजहांपुर : ट्रेन से कटकर दंपती, दो बच्चों समेत पांच की मौत
शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक भीषण रेल हादसे में दंपती और उनके दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रोजा रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर उस समय हुआ, जब बाइक सवार परिवार रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद शव रेलवे ट्रैक पर दूर-दूर तक बिखर गए। मौके पर मौजूद लोगों का मंजर देख कलेजा कांप उठा। सूचना मिलते ही थाना रोजा की पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सील किया।
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय हरिओम, निवासी ग्राम बन्के गांव, थाना उचौलिया, जिला लखीमपुर खीरी, उनके साढ़ू सेठ पाल, निवासी गांव विकन्ना, थाना निगोही (शाहजहांपुर), सेठ पाल की 35 वर्षीय पत्नी पूजा तथा उनके दो मासूम बच्चों के रूप में हुई है।


