मुंबईः अंधेरी वेस्ट के टोरंटो टावर बिल्डिंग में लगी आग
40 लोगों को बचाया गया सुरक्षित

मुंबई (जनवार्ता)। मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित 23 मंजिला आवासीय इमारत सोरेंटो टावर में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। यह घटना वीरा देसाई रोड पर कंट्री क्लब के पास हुई। आग सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई, जिससे ऊपरी मंजिलों पर धुएं का गुबार छा गया और कई निवासी फंस गए।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मुंबई फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारियों के अनुसार, 16वीं मंजिल के रिफ्यूज एरिया में इकट्ठा हुए 30-40 लोगों को सीढ़ियों के जरिए बचाया गया, जबकि 15वीं मंजिल के एक फ्लैट से एक महिला सहित तीन लोगों को ब्रीदिंग अपैरेटस की मदद से रेस्क्यू किया गया।
आग मुख्य रूप से 10वीं से 21वीं मंजिल के बीच इलेक्ट्रिकल शाफ्ट में वायरिंग, राउटर और अन्य उपकरणों के साथ-साथ डक्ट क्षेत्र में रखे लकड़ी के फर्नीचर तक सीमित रही। दमकल विभाग की चार गाड़ियों और अन्य उपकरणों की मदद से सुबह 11:37 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है और इसकी जांच जारी है।

