मंडुआडीह : 2 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा इलाके में पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में लगभग 2 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की गई है। इस दौरान एक तस्कर को हिरासत में लिया गया है।

लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल और ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।
पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि हेरोइन की यह खेप कहां से आई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही, आरोपी का किसी बड़े ड्रग तस्कर गिरोह से संबंध है या नहीं, इसकी भी गहन पड़ताल की जा रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

