बेठिगांव चौपाल में वीबी-जी राम जी योजना की जानकारी, अब मिलेंगे 125 दिन का रोजगार
सोनभद्र (जनवार्ता)। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेठिगांव में शुक्रवार को आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारण्टी मिशन (वीबी-जी राम जी) योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस चौपाल में जनसमस्याएं सुनी गईं और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।


जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को हर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में जनसमस्याओं के समाधान के लिए चौपाल आयोजित किए जाने की श्रृंखला में यह कार्यक्रम पंचायत भवन परिसर में संपन्न हुआ। चौपाल में 150 से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह ने बताया कि अब मनरेगा के स्थान पर वीबी-जी राम जी योजना लागू की गई है, जिसके तहत श्रमिकों को पहले के 100 दिनों के बजाय अब 125 दिनों का रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई योजना में श्रमिकों के अधिकारों को और अधिक मजबूत व पारदर्शी बनाया गया है।
प्रधानपति अनूप तिवारी ने बताया कि योजना को प्रभावी बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष जागरूकता सभाएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं एडीओ कृषि मो. इबराम ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी ग्रामीणों को दिखाया गया। इस अवसर पर बीडीओ लालजी शुक्ला, ग्राम प्रधान नीलम तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

