बरेका को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड से सम्मानित

बरेका को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड से सम्मानित

वाराणसी (जनवार्ता)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेल मंत्रालय की रेल मंत्री राजभाषा शील्ड एवं चल वैजयंती पुरस्कार योजना (आधार वर्ष 2024) के तहत आदर्श उत्पादन इकाई श्रेणी में बरेका को प्रथम पुरस्कार मिला है।

rajeshswari

यह प्रतिष्ठित सम्मान आज नई दिल्ली के रेल भवन में रेलवे बोर्ड की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान प्रदान किया गया। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सतीश कुमार ने बरेका के महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार और मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री राम जन्म चौबे को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड तथा 14,000 रुपये की पुरस्कार राशि सौंपी।

यह पुरस्कार वर्ष 2024 में बरेका द्वारा हिंदी में किए गए उत्कृष्ट, नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण कार्यों की मान्यता है।

इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान बरेका में हिंदी के निरंतर प्रयोग और प्रोत्साहन का प्रमाण है। उन्होंने इसे भविष्य में हिंदी को कार्यभाषा के रूप में और मजबूत बनाने की प्रेरणा बताया।

बरेका परिवार ने इस सफलता को सामूहिक प्रयासों और सकारात्मक कार्यसंस्कृति का परिणाम करार दिया है।

इसे भी पढ़े   सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक की टक्कर: दो की मौत, छह घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *