कृष्णा अभिषेक के बाद अब इस सितारे ने बनाई शो से दूरी

कृष्णा अभिषेक के बाद अब इस सितारे ने बनाई शो से दूरी

नई दिल्ली। टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस हफ्ते से शुरू होने वाले इस शो में जहां कुछ पुराने चेहरे फिर नजर आने वाले हैं, तो वहीं कुछ नए चेहरे भी दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। बीते कुछ समय से इस शो के कई अहम कलाकार इसे छोड़ कर जा चुके हैं। हाल ही में शो शुरू होने की जानकारी सामने आते ही कृष्णा अभिषेक के इसे छोड़ने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। इसी बीच अब एक कलाकार से इस शो से अलग होने की जानकारी सामने आई है।

rajeshswari

खबरों की मानें तो मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने भी अब कपिल के इस शो से दूरी बना ली है। ऐसे में द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में भारती को ना देख उनके फैंस काफी निराश होंगे। लेकिन अब सभी के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर भारती से शो के नए सीजन से दूरी क्यों बना ली है। इस सवाल का जवाब खुद भारती ने दिया है। उन्होंने शो से दूरी बनाने की वजह फैंस के साथ साझा की है। मीडिया के साथ हुई बातचीत में भारती ने बताया कि वह पहले से ही एक शो को होस्ट कर रही हैं, जो अभी और लंबा चलेगा।

भारती ने बताया कि मैंने सा रे गा मा पा को कमिटमेंट दे दी थी, लेकिन अगर सा रे गा मा शो और द कपिल शर्मा शो का टाइम क्लैश नहीं हुआ ना तो आप बीच-बीच में मुझे शो में देख सकेंगे। इस दौरान भारती ने यह भी कहा कि अब मैं एक मां भी हूं, इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत ना डालें, लेकिन बीच-बीच में मैं आपको नजर आती रहूंगी। भारती की यह बात सुन जहां कुछ लोग खुश होंगे तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इससे थोड़े निराश होंगे।

इसे भी पढ़े   नवरात्रि व्रत में कौन-कौन सी चीजें का सेवन नहीं करना चाहिए?वरना टूट जाएगा उपवास

बात करें द कपिल शर्मा शो की तो मेकर्स ने इस शो के नए सीजन की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। दर्शकों का पसंदीदा यह शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। दर्शक इस शो को रात 9:30 बजे से अपने टीवी पर देख सकेंगे। इस बार जहां कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा नहीं रहेंगे तो वहीं दूसरी तरफ शो के कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा नए सीजन में सुमोना,कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर आदि भी दिखाई देंगे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *