घोरावल में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर भव्य स्मृति सम्मेलन आयोजित

घोरावल में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर भव्य स्मृति सम्मेलन आयोजित

सोनभद्र (जनवार्ता) : सोनभद्र जिले की घोरावल विधानसभा क्षेत्र में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी समारोह के तहत शनिवार को अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए।

rajeshswari

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने संबोधन में अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी न केवल एक प्रधानमंत्री थे, बल्कि भारत के स्वाभिमान, सुशासन और विकास की मजबूत पहचान थे। उनके कार्यों को देश सदैव याद रखेगा।

पटेल ने अटल जी की दूरदर्शी सोच का जिक्र करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को साहूकारों की निर्भरता से मुक्ति मिली और कम ब्याज पर बैंक ऋण उपलब्ध हुआ। इसके अलावा पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना, कारगिल युद्ध में निर्णायक नेतृत्व, मोबाइल क्रांति और गरीबों के लिए राशन व्यवस्था जैसी उपलब्धियां अटल जी के कार्यकाल की अमिट पहचान हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने की। घोरावल विधानसभा के विधायक अनिल मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष मिर्जापुर बालेंदु मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता लालजी तिवारी, जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेश्वर नाथ तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, उदय मौर्य सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नारसिंह पटेल ने किया।

अंत में सभी ने अटल जी के आदर्शों पर चलने और उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़े   अवैध शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार, दुद्धी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को दबोचा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *