सरकारी भूमि का सीमांकन और निशानदेही
चौबेपुर(जनवार्ता)।स्थानीय थाना क्षेत्र के नरपतपुर गांव में राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार को स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में दो अलग-अलग खसरा नंबरों की बंजर व पोखरी भूमि का सीमांकन कर निशानदेही का कार्य पूरा किया अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई के तहत आ.नं. 54 में दर्ज बंजर भूमि तथा आ. नं. 58 में दर्ज 0.085 हेक्टेयर रकबे वाली बंजर व पोखरी के नाम से अभिलेखित भूमि की सीमाओं को प्रामाणिक रूप से चिन्हित किया गया। यह भूमि ग्राम की खतौनी (भू-अभिलेख) में पहले से ही इसी प्रकार दर्ज थी।राजस्व टीम ने मौके पर जाकर दोनों प्लॉट्स का फील्ड मापन किया, मौजूदा अभिलेखों से तुलना की और सीमाओं को स्पष्ट रूप से अंकित कर दिया। इस पूरी प्रक्रिया में स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।


