मुख्यमंत्री कप सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता: श्यामा हैंडबॉल एकेडमी ने जीता कांस्य पदक

मुख्यमंत्री कप सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता: श्यामा हैंडबॉल एकेडमी ने जीता कांस्य पदक

वाराणसी (जनवार्ता)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आयोजित ‘सीनियर पुरुष मुख्यमंत्री कप 2025’ में श्यामा हैंडबॉल एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
गोरखपुर जिले के सहजनवा स्थित ग्रामीण स्टेडियम में 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित इस त्रि-दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की शीर्ष टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन श्यामा हैंडबॉल एकेडमी ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल के दम पर जीत दर्ज कर पदक तालिका में अपनी जगह बनाई।
पुरस्कार वितरण और मुख्य अतिथि:
प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहजनवा (गोरखपुर) के लोकप्रिय विधायक श्री प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के सदस्य, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

rajeshswari

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव श्री अमित पांडेय ने प्रतियोगिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि श्रद्धेय अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष में खिलाड़ियों ने खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने श्यामा हैंडबॉल एकेडमी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रदेश में हैंडबॉल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

इसे भी पढ़े   शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के दर्शन-पूजन को उमड़े श्रद्धालु
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *