ठंड एवं शीतलहर से बचाव के लिए मंत्री ए.के. शर्मा सख्त

ठंड एवं शीतलहर से बचाव के लिए मंत्री ए.के. शर्मा सख्त

तीन दिन में कंबल वितरण पूरा करने के निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता) । प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस से जूम बैठक के माध्यम से नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा की। मंत्री ने ठंड से प्रभावित गरीबों, असहायों और निराश्रितों की मदद के लिए रैन बसेरों, अलाव, कंबल वितरण और कान्हा गौशालाओं में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।

rajeshswari

मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह समय केवल खानापूर्ति का नहीं, बल्कि पूर्ण संवेदनशीलता और निष्ठा के साथ जरूरतमंदों की सेवा करने का है। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया कि आगामी तीन दिनों में सभी कंबल और ब्लैंकेट का वितरण अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सहायता वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे।

बैठक में मंत्री ने प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और धार्मिक स्थलों पर रैन बसेरों की जानकारी के लिए होर्डिंग एवं साइनेज लगाने, खुले में सोते व्यक्तियों को तत्काल रैन बसेरे में शिफ्ट करने तथा वहां भोजन, पेयजल, कंबल और साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सभी रैन बसेरों को निकटवर्ती अस्पतालों एवं डिस्पेंसरी से टाइ-अप करने को भी कहा गया, ताकि आपातकाल में तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके।

आगामी माघ मेले को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने प्रयागराज मेला क्षेत्र में रैन बसेरों और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश दिए। साथ ही, सभी कान्हा एवं अन्य गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव और तिरपाल की अनिवार्य व्यवस्था करने को कहा।

इसे भी पढ़े   जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार

वाराणसी नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बैठक में बताया कि शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बीएचयू परिसर में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरों में पेयजल, भोजन और साफ-सफाई सुनिश्चित है तथा जोनल अधिकारी प्रतिदिन भ्रमण कर खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों में पहुंचा रहे हैं। गौशालाओं में भी तिरपाल और अलाव की व्यवस्था की गई है।

लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद, आगरा सहित अन्य जनपदों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में निदेशक नगरीय निकाय/सचिव अनुज झा, दीपक शुक्ला सहित सभी नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *