कफ सिरप तस्करी : शेल कंपनियों के जरिए हवाला से जुड़े पांच आरोपी गिरफ्तार

कफ सिरप तस्करी : शेल कंपनियों के जरिए हवाला से जुड़े पांच आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । वाराणसी पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के बड़े रैकेट में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। रोहनिया और सारनाथ थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर हवाला के जरिए करीब 40 करोड़ रुपये की काली कमाई को सफेद करने में शामिल थे।

rajeshswari

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्वप्निल केशरी, दिनेश यादव, आशीष यादव (रोहनिया थाना क्षेत्र), विष्णु पांडे और लोकेश अग्रवाल (सारनाथ थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये लोग ऊंची कीमत पर बिकने वाले कोडीन सिरप की तस्करी से प्राप्त अवैध धन को हवाला मार्ग से वाराणसी लाते थे और शेल कंपनियों के माध्यम से इसे वैध दिखाते थे। कोड वर्ड का उपयोग कर हवाला लेन-देन किया जाता था।

एडीसीपी नीतू कात्यायन ने बताया कि मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल की फर्म न्यू वृद्धि फार्मा के इर्द-गिर्द पूरा हवाला नेटवर्क संचालित हो रहा था। जांच में शेल कंपनियों के पते से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। इन कंपनियों के कार्यालय एक छोटे कमरे या दुकान से चलाए जा रहे थे। एक उदाहरण में पीडी फार्मा को न्यू वृद्धि फार्मा से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया था।

पुलिस की एसआईटी टीम ने इन आरोपियों को कोड वर्ड के आधार पर ट्रैक कर गिरफ्तार किया। मामले की गहराई से जांच जारी है और मुख्य सरगना शुभम जायसवाल की तलाश तेज कर दी गई है।

इसे भी पढ़े   झारखंड: हजारीबाग में 1 करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन समेत तीन माओवादी ढेर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *