मुजफ्फरनगर : सिलेंडर विस्फोट से कानूनगो समेत मां-भाई की गई जान
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी वसुंधरा रेजिडेंसी में एक तीन मंजिला फ्लैट में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सहारनपुर जिले के देवबंद तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात अमित गौड़ (50 वर्ष), उनके भाई नितिन गौड़ (45 वर्ष) और मां सुशीला देवी (65-68 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय घर में अंगीठी जल रही थी, जिससे संभवतः सिलेंडर में आग लगी और दो धमाकों के साथ विस्फोट हो गया। आग ने तेजी से पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। धमाकों की जोरदार आवाज से आसपास के लोग सहम गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
हादसे में एक पड़ोसी युवक आदित्य राणा गंभीर रूप से झुलस गया, जो परिवार को बचाने का प्रयास कर रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमित गौड़ की पत्नी और बेटियां हादसे के समय कॉलोनी में टहल रही थीं, इसलिए वे बाल-बाल बच गईं। परिवार मूल रूप से शामली जिले का रहने वाला था और यह फ्लैट किराए पर लिया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर विस्फोट को ही मुख्य कारण माना जा रहा है। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धमाके और आग की लपटें साफ दिख रही हैं।
यह घटना सर्दियों में अंगीठी और गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से होने वाले हादसों की याद दिलाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि सिलेंडर की नियमित जांच और सावधानी जरूरी है।

