युवती की सूझबूझ से चोरों के ठिकाने से 16 महंगे आईफोन बरामद

युवती की सूझबूझ से चोरों के ठिकाने से 16 महंगे आईफोन बरामद

वाराणसी (जनवार्ता) । मुंबई से परिवार के साथ वाराणसी घूमने आई एक युवती की सक्रियता और सूझबूझ ने न केवल उसका चोरी हुआ लाखों रुपये का आईफोन बरामद कराया, बल्कि चोरों के अड्डे से 12 अन्य महंगे स्मार्टफोन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के  अस्सी घाट की है।

rajeshswari

सोमवार को अस्सी घाट पर फोटोग्राफी कर रही युवती अंकिता गुप्ता का कीमती आईफोन उचक्कों ने चुरा लिया। अंकिता ने तुरंत भेलूपुर पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सैटेलाइट ट्रैकिंग की मदद से मोबाइल का लोकेशन चांदपुर मंडुआडीह क्षेत्र के एक मकान में ट्रेस की। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिलने का दावा कर लौटने लगी।

इस पर अंकिता नहीं मानीं। उसने देर रात तक डटी रहकर मकान मालिक से जबरन कमरा खुलवाया और खुद तलाशी शुरू की। आखिरकार बिस्तर के नीचे छिपाकर रखे गए उनके आईफोन सहित कुल 13 महंगे आईफोन और अन्य मोबाइल फोन बरामद हो गए। पुलिस ने अंकिता का फोन उन्हें सौंप दिया, जबकि शेष मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

भेलूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि चांदपुर स्थित राजेंद्र पटेल के मकान में झारखंड मूल का युवक मोनू मंडल किराए पर रहता था। मोबाइल बरामदगी के समय वह मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह मोबाइल पर्यटकों को निशाना बनाकर चोरी किए गए लगते हैं। मामले की गहन जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का सीधा प्रसारण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *