अंतिम लीग मुकाबले में हृदय प्रकाश एकादश ने गर्दे एकादश को 152 रनों से हराया

अंतिम लीग मुकाबले में हृदय प्रकाश एकादश ने गर्दे एकादश को 152 रनों से हराया

पराड़कर एकादश और हृदय प्रकाश एकादश के बीच फाइनल कल

वाराणसी (जनवार्ता)। कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मुकाबले में सोनू के नाबाद शतकीय पारी (133 रन, 59 गेंदों पर 23 चौके व 2 छक्के) की बदौलत हृदय प्रकाश एकादश ने गर्दे एकादश को 152 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

rajeshswari

मंगलवार को सिगरा स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हृदय प्रकाश एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 242 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सोनू के अलावा सलामी बल्लेबाज अमित मिश्रा ने 31 (4 चौके), इरफान ने 43 (6 चौके) रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। गर्दे एकादश की ओर से आशीष शुक्ला, पंकज चौबे और वरुण उपाध्याय ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में गर्दे एकादश की टीम सधी हुई गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में मात्र 90 रन पर ढेर हो गई। दीपक राय ने 21 (3 चौके) और आशीष शुक्ला ने 12 (2 चौके) रन बनाए जबकि अतिरिक्त रनों से 29 रन मिले। हृदय प्रकाश एकादश की ओर से पुरुषोत्तम ने 3, शंकर ने 2 तथा इरफान, जमील, नीरज, सोनू और अमित ने एक-एक विकेट हासिल किया। सोनू को उनकी शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

काशी पत्रकार संघ से संबद्ध वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को हृदय प्रकाश एकादश और पराड़कर एकादश के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक केबी रावत ने बताया कि अपराह्न तीन बजे फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसमें नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़े   जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी फरियादें

मैच में हेमंत राय एवं मनोहर लाल ने अंपायरिंग और विपिन कुमार ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाई।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *