चंदे के नाम पर धन उगाही पर IT का एक्शन;50 ठिकानों पर की छापेमारी

चंदे के नाम पर धन उगाही पर IT का एक्शन;50 ठिकानों पर की छापेमारी

नई दिल्ली। बुधवार सुबह आयकर विभाग ने दिल्ली समेत देश के 7 राज्यों में करीब 50 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की है। आयकर विभाग दिल्ली,गाजियाबाद,लखनऊ,गुरुग्राम और जयपुर में छापेमारी कर रहा है। यह छापेमारी राजनीतिक दलों के द्वारा चंदे के नाम पर की गई धन उगाही के मामले में की जा रही है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक चंदे के नाम पर धन शोधन की जानकारी मिली थी, जिसे लेकर यह कार्रवाई जा रही है।

आईटी विभाग की टीम ने रडार पर कई कॉरपोरेट कंपनियां और राजनीतिक दल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग इन फर्जी चंदों के बारे में जांच कर रही है कि इनके पीछे कौन है और इसके पीछे उनकी मंशा क्या है? क्या वे इस तरीके से टैक्स चुरा रहे हैं? साथ ही यह भी संदिग्ध है कि फर्जी चंदों के माध्यम से कई जगहों पर धन शोधन की बात सामने आई है। फिलहाल आयकर विभाग इन सभी पक्षों की जांच कर रहा है।

आयकर विभाग ने ऐसे पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों पर छापेमारी की है, जो कि ज्यादा चर्चा में नहीं रही हैं।आयकर विभाग इन पार्टियों में पर्दे के पीछे मौजूद लोगों के बारे में जांच कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने ऐसे 2,100 पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने चुनाव के कानून और आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही कई पार्टियों ने अपने आप को मिल रहे चंदों, अपने पता और पदाधिकारियों के बारे में जानकारी नहीं दी थी। यह भी कहा जा रहा है कि कई राजनीतिक पार्टियों के खातों से वित्तीय अनियमितता की जानकारी मिली थी।

इसे भी पढ़े   लुढ़क गए अडानी के शेयर,NDTV पर लग गया ब्रेक,अडानी Total पर भी लोअर सर्किट

कहा जा रहा है कि आयकर विभाग यह कार्रवाई चुनाव आयोग के आदेश पर कार्रवाई कर रहा है, क्योंकि आयोग की जांच में 87 पंजीकृत ऐसी पार्टियां मिली थीं,जो कि फिजिकल वेरिफिकेशन में मौजूद नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *