वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘एक्सप्रेशन जंक्शन’ प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘एक्सप्रेशन जंक्शन’ प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

वाराणसी (जनवार्ता)।वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर (लोहता) में मंगलवार को वार्षिक प्रदर्शनी ‘एक्सप्रेशन जंक्शन’ का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष प्रदर्शनी की थीम ‘Where Ideas Come Alive’ रखी गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।

rajeshswari


प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों ने विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल, चार्ट और रचनात्मक प्रस्तुतियां प्रदर्शित कीं। Shriram एवं कंप्यूटर विभाग के छात्रों ने स्मार्ट सिटी, वेस्ट मैनेजमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर कार्यशील मॉडल प्रस्तुत कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं सामाजिक विज्ञान विभाग के छात्रों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों और भौगोलिक विविधताओं को सजीव रूप में प्रदर्शित किया।


भाषा अनुभाग में हिंदी और अंग्रेजी के छात्रों द्वारा कविता पाठ, व्याकरण आधारित शैक्षणिक खेल और प्रसिद्ध साहित्यकारों के जीवन पर आधारित रचनात्मक दीर्घा प्रस्तुत की गई, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार सिंह (सीनियर साइंटिस्ट एवं एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज, बीएचयू) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. तुषारकांत श्रीवास्तव, प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. हेमंत सिंह और डॉ. ऋषभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री रामानंद जायसवाल, उप-प्रबंधक श्री शशिकांत गुप्ता, सहनिदेशक श्री के.के. पांडेय, प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता मिश्रा सहित शिक्षकगण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या ने कहा कि विद्यालय पिछले ढाई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। यह प्रदर्शनी छात्रों के समग्र विकास, नवाचार और खोजी प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इसे भी पढ़े   नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *