सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से भावभीनी विदाई
वाराणसी (जनवार्ता) : जनपद वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी के सेवा निवृत्ति पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और विभागीय कर्मचारियों ने उनके लंबे एवं प्रेरणादायी सेवाकाल को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी।


डॉ. चौधरी ने अपने कार्यकाल में अनुशासन, पारदर्शिता और मानवीय संवेदना के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का सफल संचालन, टीकाकरण अभियान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संक्रामक रोग नियंत्रण, आपातकालीन तैयारियां तथा स्वच्छता और जनजागरूकता अभियानों में उनकी भूमिका सराहनीय रही।

समारोह में वक्ताओं ने डॉ. चौधरी की टीमवर्क पर जोर देने वाली कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और प्रशासनिक कर्मियों को एकजुट कर सकारात्मक कार्य संस्कृति विकसित की। उनकी निर्णय प्रक्रिया में स्पष्टता, कार्य के प्रति समर्पण और विनम्र व्यवहार को विशेष रूप से याद किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि डॉ. चौधरी वाराणसी में एक मजबूत, संवेदनशील और उत्तरदायी स्वास्थ्य व्यवस्था छोड़कर जा रहे हैं, जिसकी नींव भविष्य में भी जनपद को लाभ पहुंचाएगी।
समारोह में सभी ने डॉ. चौधरी के उत्तम स्वास्थ्य और सक्रिय सेवा निवृत्त जीवन की कामना की तथा उम्मीद जताई कि समाज व स्वास्थ्य क्षेत्र को उनके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा। स्वास्थ्य विभाग ने उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए आभार व्यक्त किया।

