मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ने अजगरा गाँव का निरीक्षण किया, दिए आवश्यक निर्देश
चोलापुर (जनवार्ता): स्थानीय विकास खंड के अजगरा गाँव में ग्राम पंचायत सचिवालय तक पहुँचने वाले रास्ते की ख़राब हालत और शौचालय में गंदगी की स्थिति को लेकर मंगलवार को जनवार्ता द्वारा प्रकाशित ख़बर के बाद प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई हुई है। जनवार्ता में प्रकाशित खबर को मुख्य विकास अधिकारी प्रखर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी चोलापुर, शिव नारायण सिंह को तत्काल निर्देश दिए। इसके बाद बीडीओ श्री सिंह मंगलवार को स्वयं अजगरा गाँव पहुँचे।ज्ञात हो कि जनवार्ता ने मंगलवार को “अजगरा गांव: ग्राम सचिवालय तक कच्चा रास्ता, गंदगी से भरा शौचालय” शीर्षक से यह खबर प्रकाशित की थी, जिसमें गड्ढों से भरी कच्ची सड़क और अस्वच्छ शौचालय की कमियों को उजागर किया गया था।
बीडीओ श्री सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए। माना जा रहा है कि सड़क मरम्मत और स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों को समस्या के शीघ्र समाधान की उम्मीद जगी है।


