तमंचा और कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर स्थित नवनिर्मित पानी की टंकी के पास बुधवार को पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं। वह डेढ़ महीने पहले ही जेल से छूटा था।

एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पैगंबरपुर पंचक्रोशी निवासी धर्मेंद्र विश्वकर्मा (26) के रूप में हुई है। मुखबिर की सूचना पर सारनाथ बीट प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
तलाशी में आरोपी के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 126 रुपये नकद बरामद हुए। आरोपी सारनाथ थाने का क्रमांक 18 का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 17 मामले दर्ज हैं, जिनमें सारनाथ थाने में ही दो चोरी के मुकदमे शामिल हैं।
पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

