बरेका महाप्रबंधक ने नववर्ष पर की रिकॉर्ड उत्पादन की सराहना

बरेका महाप्रबंधक ने नववर्ष पर की रिकॉर्ड उत्पादन की सराहना

वाराणसी (जनवार्ता) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, कर्मचारी परिषद और एससी/एसटी एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात कर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

rajeshswari

इस दौरान महाप्रबंधक ने लोको असेम्बली शॉप सहित विभिन्न कार्यशालाओं का भ्रमण किया और कर्मचारियों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने नए वर्ष में नए उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी तथा सभी के परिवारजनों के स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना की। उनके इस संवाद से बरेका परिसर में पूरे दिन हर्षोल्लास का माहौल रहा।

महाप्रबंधक ने बरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर तक 418 लोकोमोटिव का उत्पादन कर कारखाने ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो दिसंबर माह तक का अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है। उन्होंने बताया कि बरेका ने अब तक 2778 विद्युत लोकोमोटिव सहित कुल 11,105 लोकोमोटिव का निर्माण कर ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस उपलब्धि पर पूरे बरेका परिवार को बधाई देते हुए श्री कुमार ने कर्मचारियों की समर्पण भावना की सराहना की। साथ ही, नए वर्ष की चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी विभागों से आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़े   बैंक अधिकारी बनकर ठगों ने निकाले 45 हजार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *