ऑपरेशन रिंग रिटर्न, नए साल पर सोनभद्र पुलिस ने लौटाए 253 खोए मोबाइल, लोगों के चेहरे खिले
सोनभद्र (जनवार्ता)। नए साल के मौके पर पुलिस ने आम लोगों को बड़ी सौगात दी है। ‘ऑपरेशन रिंग रिटर्न’ के तहत पुलिस ने 253 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन फोनों की कुल कीमत करीब 38 लाख रुपये आंकी गई है।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में साइबर सेल, एसओजी और सभी थानों की टीमों ने मिलकर काम किया। केंद्र सरकार के CEIR पोर्टल की मदद से इन मोबाइलों की ट्रेसिंग की गई और विभिन्न जगहों से इन्हें बरामद किया गया। गुरुवार को सभी फोन कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मालिकों को लौटाए गए।
खोया मोबाइल वापस मिलने से लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। कई लोगों ने कहा कि फोन खोने के बाद उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने विश्वास जगाया। नागरिकों ने पुलिस की तारीफ की और इसे जनता का भरोसा बढ़ाने वाली पहल बताया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने टीमों की सराहना करते हुए कहा कि तकनीक का इस्तेमाल कर पीड़ितों को जल्द न्याय देना पुलिस की प्राथमिकता है। यह अभियान आधुनिक पुलिसिंग का बेहतरीन उदाहरण है। पुलिस का यह कदम नए साल में लोगों के लिए सच्चा तोहफा साबित हुआ।

