हरियाणा : लिफ्ट के बहाने युवती के साथ चलती वैन में गैंगरेप
दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद (जनवार्ता): हरियाणा के फरीदाबाद में महिला सुरक्षा को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने मारुति ईको वैन में सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर चलती वैन से सड़क पर फेंक दिया। पीड़िता को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिनमें चेहरे पर 12 टांके लगे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वैन भी बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता वैवाहिक कलह के कारण मायके में रह रही थी। 29 दिसंबर की शाम करीब 8:30 बजे मां से कहासुनी के बाद वह अपनी सहेली के घर सेक्टर-23 गई थी। देर रात करीब 12 बजे घर लौटते समय मेट्रो चौक के पास वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक मारुति ईको वैन रुकी और इसमें सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट की पेशकश की। रात का समय होने और कोई साधन न मिलने पर पीड़िता वैन में बैठ गई।
आरोपियों ने घर की बजाय वैन को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की ओर मोड़ दिया। पीड़िता के विरोध करने पर उन्होंने उसे धमकाया और चलती वैन में बारी-बारी से दुष्कर्म किया। करीब ढाई से तीन घंटे तक आरोपी वैन को सड़कों पर घुमाते रहे और हैवानियत को अंजाम देते रहे। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उन्होंने वैन को एक सुनसान इलाके में रोका भी था।
मंगलवार तड़के करीब 3 बजे आरोपियों ने राजा चौक के पास चलती वैन (करीब 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) से पीड़िता को धक्का देकर बाहर फेंक दिया। इससे उसे सिर, चेहरे, आंख की हड्डी और कंधे में गंभीर चोटें आईं। लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ी पीड़िता ने होश आने पर अपनी बहन को फोन किया। बहन ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया। शुरुआत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली रेफर किया, लेकिन परिवार ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
पीड़िता की बहन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैंगरेप सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रेस कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, लेकिन फिलहाल फरीदाबाद में रह रहे थे। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड कराई जाएगी ताकि अदालत में पुख्ता सबूत पेश किए जा सकें। पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग करेगी।
इस घटना ने दिल्ली-एनसीआर में रात के समय महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सड़कों पर पुलिस गश्त की कमी और सुनसान इलाकों में निगरानी के अभाव की आलोचना हो रही है। सामाजिक संगठनों ने घटना की निंदा की है और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है।
पुलिस जांच जारी है और पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

