मिर्जापुर : बालू लदे ट्रक ने ली भतीजी की जान, चाची गंभीर
मिर्जापुर (जनवार्ता) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव के निकट नए साल के पहले दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बालिका पलक पाल की मौत हो गई, जबकि उसकी चाची 28 वर्षीय सुनीता पाल गंभीर रूप से घायल हो गईं।

वाराणसी जिले के अवलेशपुर गांव निवासी कमलेश पाल अपनी पत्नी सुनीता पाल और भतीजी पलक पाल के साथ बाइक पर सवार होकर अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शन-पूजन करने गए थे। दर्शन के बाद वे घर लौट रहे थे। रुदौली गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद बाइक पर सवार सुनीता और पलक नीचे गिर गईं। ट्रक पलक को रौंदते हुए आगे निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुनीता को गंभीर चोटें आईं और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। कमलेश पाल को मामूली चोटें आईं।
हादसे की सूचना पर गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चुनार-अदलपुरा-वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची चुनार कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

