गाजीपुर : गहमर तिहरे हत्याकांड के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर : गहमर तिहरे हत्याकांड के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के दो वांछित इनामी अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई से एक आरोपी के दाहिने पैर में और दूसरे के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए।

rajeshswari

मामला 24 दिसंबर की रात का है। पुरानी रंजिश के चलते गांव के दो गुटों के बीच झड़प में तीन युवकों विक्की सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह की कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई थी। शवों को तालाब में फेंक दिया गया था। पुलिस ने अब तक मामले में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 12 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपी शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गहमर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम रात्रि गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि वांछित आरोपी ग्राम भटपुरवा के बगीचे में छिपे हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।

घायल आरोपियों की पहचान अमन सिंह (19 वर्ष) पुत्र अरविंद सिंह और अरविंद सिंह (22 वर्ष) पुत्र अंजनी सिंह के रूप में हुई है। दोनों ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से दो अवैध देशी तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। घायल आरोपियों को उपचार के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया है।

इसे भी पढ़े   पशु व्यापारी से लूटपाट और मारपीट, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

एसपी डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में चल रही इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *