गाजीपुरः दहेज हत्या के मामले में पति और सास गिरफ्तार
गाजीपुर (जनवार्ता) : गाजीपुर जिले के थाना सुहवल क्षेत्र में दहेज हत्या के एक पुराने मामले में पुलिस ने मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रितिक कुमार बिंद (उम्र करीब 23 वर्ष) और उनकी मां सुनीता देवी (उम्र करीब 42 वर्ष) शामिल हैं। दोनों बहलोलपुर गांव के निवासी हैं।

घटना की 27 सितंबर की हैं, जब बहलोलपुर गांव निवासी पूनम देवी संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाई गई थीं। मृतका के भाई मनीष बिंद (करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी गांव निवासी) ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर थाना सुहवल में पति रितिक और सास सुनीता पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चला। इसके बाद विसरा जांच के लिए फॉरेंसिक लैबोरेटरी भेजा गया। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि पूनम देवी की मौत घातक जहर दिए जाने से हुई थी। रिपोर्ट मिलते ही सुहवल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने शेरेपंजाब ढाबा के पास चेकिंग के दौरान की। पुलिस ने यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 99/25 (धारा 85, 80(2) बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट) के तहत वांछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ की है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

