वाराणसी: त्रिपुरा भैरवी घाट पर नाविकों और पर्यटकों में मारपीट, वीडियो वायरल
वाराणसी (जनवार्ता)। नए साल के पहले दिन दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरवी घाट पर नाविकों और पर्यटकों के बीच मामूली विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और अफरातफरी का माहौल दिखाई दे रहा है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नए साल पर घाट पहुंचे पर्यटक नाव में सवार होने को लेकर नाविकों से बहस करने लगे। इसी दौरान मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। वीडियो में पर्यटक और नाविक एक-दूसरे पर हाथ उठाते नजर आ रहे हैं, जिससे घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु और पर्यटक सहम गए।
घटना के बाद आरोपी नाविक मौके से फरार हो गए। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है। दशाश्वमेध पुलिस वायरल वीडियो और घाट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

