वाराणसी: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ क्षेत्र के मवैया स्थित जन सुधार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 26 वर्षीय युवक आदित्य राज गोस्वामी की मौत हो गई। मात्र पांच दिन में हुई इस मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने केंद्र पर मारपीट और टॉर्चर करने का गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

आदित्य राज गोस्वामी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से एंथ्रोपोलॉजी विषय में पढ़ाई कर रहा था। उसकी मां प्रतिभा गोस्वामी चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित जीजीआईसी की प्रिंसिपल हैं, जबकि पिता राकेश भारती गोरखपुर में सोल्जर बोर्ड में सुपरवाइजर हैं। परिवार मीरापुर बसही (थाना शिवपुर) का निवासी है।
परिजनों के अनुसार, आदित्य दो साल से शराब की लत का शिकार था। 27 दिसंबर को मां ने उसे नशा मुक्ति के लिए केंद्र में भर्ती कराया था। केंद्र ने प्रति माह 19 हजार रुपये का पैकेज लिया था।
मौसी चंदा देवी ने बताया कि सोमवार को कंबल देने गईं तो केंद्र ने मिलने नहीं दिया और कहा कि आदित्य सो रहा है, जगाने पर आक्रामक हो जाएगा। मंगलवार को दोबारा गईं तो फिर मिलने नहीं दिया और सीसीटीवी में किसी अन्य व्यक्ति को कंबल ओढ़े दिखाया।
बुधवार सुबह करीब 8 बजे केंद्र से फोन आया कि आदित्य बेहोश हो गया है और उसे मवैया के दीर्घायु अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिवार के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि आदित्य की मौत हो चुकी है। उस वक्त वह केवल बरमूडा पहने था और शरीर पर जगह-जगह चोट व टॉर्चर के निशान थे। केंद्र के लोग उसे कार में लेकर जा रहे थे, जिसे पुलिस ने सीज कर लिया।
परिजनों का आरोप है कि केंद्र वाले कह रहे हैं कि आदित्य सीढ़ी से गिर गया, लेकिन शरीर पर पिटाई के काले निशान हैं और उसे पीट-पीटकर मारा गया।
सारनाथ थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 27 दिसंबर को युवक को केंद्र में भर्ती कराया गया था। बीमार पड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। परिवार ने थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाया है, जबकि केंद्र ने छत या सीढ़ी से गिरने की बात कही है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है।
इस घटना से नशा मुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल उठ रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारण का पता चलेगा।

