वाराणसी: लिव-इन पार्टनर की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने दी जान

वाराणसी: लिव-इन पार्टनर की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने दी जान

आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ थाना क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक की ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से परेशान एक युवती ने 25 दिसंबर को तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली थी। युवती की मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। शुक्रवार देर रात फरीदपुर पानी टंकी के पास पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

rajeshswari

सारनाथ थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाकिफ अली मूल रूप से सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मार्कंडेय का निवासी है। वह वाराणसी के पुराना पुल इलाके में किराए के मकान में रहता था और साड़ी बेचने का ठेला लगाता था। इसी दौरान उसका एक युवती से प्रेम संबंध हो गया। दोनों लिव-इन में रहने लगे।

आरोपी ने रिलेशनशिप के दौरान युवती की निजी तस्वीरें और वीडियो बना लिए। बाद में इनका इस्तेमाल कर वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा। इससे तंग आकर युवती ने 25 दिसंबर को तेजाब पी लिया, जिससे कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई।

युवती की मौत के बाद अंत्येष्टि के दौरान उसकी मां ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने फरीदपुर पानी टंकी के पास घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह पैर में घायल हो गया।

इसे भी पढ़े   'हिजाब केस' में बुलडोजर की एंट्री,नेस्तनाबूद होगा आरोपियों का घर

पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *