नवयुवक मछली पकड़ने गया, डूबने से हुई मौत!

नवयुवक मछली पकड़ने गया, डूबने से हुई मौत!

चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र में एक मार्मिक दुर्घटना में एक नवयुवक की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब धौरहरा गाँव निवासी प्रदुम निषाद (23) अपने साथियों के साथ नदी पर मछली पकड़ने गए थे।जानकारी के अनुसार, प्रदुम निषाद, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे, आजीविका के लिए अक्सर नदी में मछली पकड़ने जाया करते थे। शुक्रवार को भी वह रोज़ की तरह अपने साथियों के साथ गोमती नदी पर मछली पकड़ने पहुँचे। दोपहर के समय, मछली पकड़ते हुए उनका जाल कहीं अटक गया। जाल छुड़ाने के लिए प्रदुम नदी के पानी में उतरे, लेकिन इस दौरान वह पानी की तेज़ धारा में बह गए और डूब गए।जब कुछ समय तक वह पानी के ऊपर नहीं दिखाई दिए, तो साथियों और मौके पर मौजूद लोगों ने डूबने की आशंका जताई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कैथी और थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।शव की तलाश शुरू हुई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से, शनिवार दोपहर को लंबी खोजबीन के बाद युवक का शव नदी से बरामद किया जा सका। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँची थी।
चौकी प्रभारी कैथी ने  प्रतिनिधि को बताया कि युवक के शव को कानूनी कार्रवाई के लिए कब्जे में ले लिया गया है। इस दुखद घटना से गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है।यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में युवाओं के सामने आजीविका और सुरक्षा के गंभीर संकट को उजागर करती है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने की पैरोकार कार्यों की समीक्षा, दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *