वाराणसी में घने कोहरे का कहर, 8 जनवरी तक आईएमडी का अलर्ट

वाराणसी में घने कोहरे का कहर, 8 जनवरी तक आईएमडी का अलर्ट

वाराणसी (जनवार्ता): नए साल की शुरुआत में वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार सुबह कोहरा इतना घना था कि मानो धरती पर बरस रहा हो और सुबह तीन बजे से कोहरे की बूंदें गिरने लगीं, जिससे गलन बढ़ गई तथा वातावरण में सिहरन पैदा हो गई। सड़कों पर वाहन फॉग लाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए।

rajeshswari

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने वाराणसी के लिए घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जो 8 जनवरी तक जारी रह सकता है। बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 86 से 95 प्रतिशत तक रही, जिससे गलन का प्रकोप और बढ़ गया। सुबह 9 बजे तक कोहरा छाया रहा और दोपहर 12 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए।

पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है और विशेषज्ञों का मानना है कि यदि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ा तो पाला पड़ने की भी संभावना है। IMD की भविष्यवाणी के अनुसार अगले दिनों में मौसम मुख्य रूप से साफ और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें घना कोहरा या धुंध सुबह के समय जारी रह सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि सुबह-रात की यात्रा टालें या सावधानी बरतें तथा अलाव का सहारा ले रहे लोग ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की है।

इसे भी पढ़े   प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर उत्तरी से 5000 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *