सीएम योगी ने की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा

सीएम योगी ने की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा

दालमंडी सड़क चौड़ीकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

rajeshswari

मुख्यमंत्री ने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने व निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही इससे जुड़े न्यायालयों में लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।

बाढ़ बचाव कार्यों में जनप्रतिनिधियों के सुझाव शामिल करने, वरुणा नदी पुनरोद्धार में आवश्यक कार्रवाई करने तथा नाविकों से निरंतर संवाद बढ़ाने पर जोर दिया। घाटों पर किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन या अराजकता बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। नोडल अधिकारियों को हर कार्य की मॉनिटरिंग करने व बाधाओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने नगर निगम व जल निगम को सीवरेज तथा पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने को कहा, ताकि नागरिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित हो। सड़कों पर जाम रोकने के लिए वेडिंग जोन बनाने, रिक्शे-ठेले व्यवस्थित करने तथा उपयुक्त पार्किंग स्थल विकसित करने के निर्देश दिए। ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में पर्याप्त कंबल व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम सहित अन्य संस्थाओं को विकास परियोजनाओं को जनप्रतिनिधियों से अवलोकन कराने, माघ मेले की तैयारियों में सतर्कता बरतने तथा राजस्व वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस व होमगार्ड्स को कार्यप्रणाली बेहतर बनाने, पर्यटकों व आमजन के प्रति सहयोगी रवैया अपनाने पर जोर दिया। हुक्का बार सहित अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती, साइबर अपराधों पर अंकुश व थानावार माफिया, गुंडे तथा चेन स्नैचरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े   महिला सरगना समेत अन्तरजनपदीय चोर गिरोह गिरफ्तार

बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 2014 से 2025 तक जनपद में 35,155 करोड़ रुपये की 486 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि वर्तमान में 17,915 करोड़ रुपये की 128 परियोजनाएं गतिमान हैं, जिनमें सड़क व पुलों की 24 परियोजनाएं 5,812 करोड़ रुपये की शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, गौ तस्करी, साइबर अपराध व यातायात व्यवस्था की जानकारी दी।

बैठक में स्टांप राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री डॉ.ए दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधायकगण, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, एडीजी पियूष मोर्डिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से काशी की वैश्विक छवि को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *