ब्रेजा से उतरे लुटेरों ने गेहूँ तौलने जा रहे युवक को तमंचा दिखाकर झटके 25 हज़ार, पुलिस जांच में जुटी
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज छिनौती की घटना ने आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब छितौना गांव के युवक प्रिंस गुप्ता गेहूँ तौलने के लिए मोकलपुर गांव जा रहे थे। रास्ते में ही एक ब्रेजा कार से चार-पांच अज्ञात बदमाश उतरे और तमंचा दिखाकर उन्हें डराया ।
पीड़ित के मुताबिक, उन लोगों ने न सिर्फ जोर-जबरदस्ती करके उनके पास मौजूद 25,000 रुपये छीन लिए, बल्कि उनकी जमकर पिटाई भी की और भद्दी गालियां बकते रहे एक की पहचान बताई की है। इसके बाद बदमाश फरार हो गए वहीं पीड़ित ने बताया कि लिखित शिकायत चौकी प्रभारी चांदपुर से की गई है। वहीं, चौकी प्रभारी चांदपुर रोशन राय ने बताया कि मारपीट व लूट की घटना सामने आई है।


