भदोही: सेमराधनाथ धाम में 31वें कल्पवास मकर माघ मेले का शुभारंभ

भदोही: सेमराधनाथ धाम में 31वें कल्पवास मकर माघ मेले का शुभारंभ

भदोही (जनवार्ता)। काशी-विंध्य-प्रयाग के महासंगम स्थल महातीर्थ बाबा सेमराधनाथ धाम में 31 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे श्री कल्पवास मकर माघ मेले का शुभारंभ हो गया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन एवं धर्म ध्वजा रोहण किया।

rajeshswari

इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने बाबा सेमराधनाथ धाम में भदोहीवासियों के सर्वकल्याण की कामना की। नववर्ष पर दर्शन-पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। गंगा तट पर मां गंगा की निर्मल एवं अविरल धारा के लिए वैदिक मंत्रों से पूजन किया गया तथा मेले के प्रतीक स्वरूप धर्म ध्वजारोहण किया गया।

जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि नववर्ष 2026 में इस पुनीत आयोजन में सहभागिता कर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जनपद के लिए यह गर्व की बात है कि गंगा तट पर पिछले 31 वर्षों से माघ मेले में कल्पवास का आयोजन हो रहा है। उन्होंने मेले की भव्यता देखकर इसे प्रांतीय मेला घोषित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया। साथ ही मंदिर एवं मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल एवं अस्पताल की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया।

डीएम ने बताया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन लगातार बैठकें कर धरातलीय कार्य कर रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर चकर्ड प्लेट, बिजली विभाग द्वारा प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, साउंड सिस्टम, टेंट, बैरिकेटिंग, अलाव की लकड़ी तथा पुलिस-यातायात की व्यवस्था की जा रही है। तीर्थ स्थल भ्रमण के दौरान कल्पवृक्ष, वंशी वृक्ष, सिंदूर वृक्ष एवं कमल सरोवर का अवलोकन कर पर्यावरण जागरूकता पर बल दिया।

इसे भी पढ़े   निर्माणाधीन मकान से गिरकर मजदूर की मौत

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

यह मेला सनातन धर्म एवं आस्था का प्रमुख प्रतीक बन चुका है, जहां हजारों श्रद्धालु कल्पवास कर पुण्य अर्जन करते हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *