मथुरा : सर्राफा कारोबारी घर में मिली खून से लथपथ लाश

मथुरा : सर्राफा कारोबारी घर में मिली खून से लथपथ लाश

लूट के बाद वारदात की आशंका

मथुरा। शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की लाश उनके बेडरूम में खून से लथपथ हालत में मिली। सिर पर गहरा घाव था, जो किसी नुकीले हथियार से किया गया प्रहार लगता है। पुलिस को प्राथमिक जांच में लूटपाट के बाद हत्या की आशंका है, क्योंकि घर की अलमारी और तिजोरी खुली मिलीं।

rajeshswari

मृतक की पहचान सतीश चंद्र अग्रवाल के रूप में हुई है। वे तेलीपाड़ा की बंबई वाली बिल्डिंग में तीन मंजिला मकान में रहते थे। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी सर्राफा दुकान है, जबकि पीछे के हिस्से और दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं। दो साल पहले पत्नी रजनी के निधन के बाद सतीश अकेले रह रहे थे। उनके तीन बेटे शादीशुदा हैं और बाहर नौकरी करते हैं । बड़ा बेटा मुकुल पुणे में, मयंक नोएडा में और छोटा बेटा अभिषेक गुरुग्राम में।

घटना का पता रविवार सुबह करीब 10 बजे का चला, जब दुकान नहीं खुली और कमरे में हलचल नहीं हुई। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदार ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलकर देखा तो बेड पर सतीश का शव पड़ा था और पूरे बेड पर खून फैला हुआ था। किराएदार के चीखने पर पड़ोसी जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के दामाद दास बिहारी अग्रवाल ने बताया कि घर से करीब 100 किलो चांदी लूटी गई लगती है। सिर पर चोट गोली या पेंचकस जैसे हथियार से लगती है। उन्होंने किसी जानकार द्वारा वारदात की आशंका जताई, क्योंकि मृतक के जूते कमरे में रखे मिले, जबकि वे घर के अंदर जूते नहीं पहनते थे। परिवार का कहना है कि सतीश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

इसे भी पढ़े   चंदे के नाम पर धन उगाही पर IT का एक्शन;50 ठिकानों पर की छापेमारी

एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सिर पर चोट के निशान हैं। फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *