हाईवे पर रोड पार करने के दौरान कार की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
चौबेपुर (जनवार्ता)। रविवार की दोपहर स्थानीय स्वर्वेद महामंदिर के सामने गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाईवे के डिवाइडर में बने कट से रोड पार कर रहे थे।जानकारी के अनुसार, इस दौरान गाजीपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घटनास्थल से मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को नरपतपुर चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक घायल सुरेंद्र सिंह (50 वर्ष), पुत्र राम सिंह, निवासी कोंडरा सरैया, थाना बेटा गोकुल, जनपद हरदोई, को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल कैलाश (50 वर्ष), पुत्र रामलाल, निवासी ग्राम चुनकुनी हंडियाडीह, थाना चौबेपुर, की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें नरपतपुर चिकित्सालय से पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल अज्ञात कार व उसके चालक की तलाश जारी है। हाईवे पर गैर-निर्धारित स्थानों से रोड पार करना इस घटना का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।


