सेंट्रल बार : चुनाव में प्रेम प्रकाश गौतम अध्यक्ष, आशीष सिंह महामंत्री निर्वाचित
वाराणसी (जनवार्ता): पूर्वांचल की प्रमुख न्यायिक संस्था सेंट्रल बार एसोसिएशन तथा बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न हो गए। मतगणना के बाद नए नेतृत्व का ऐलान हो गया है। सेंट्रल बार में प्रेम प्रकाश गौतम ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि आशीष सिंह महामंत्री चुने गए।

कचहरी परिसर में सुबह से ही उत्साह का माहौल था। कड़ाके की ठंड के बावजूद मतगणना स्थल पर अधिवक्ताओं की भीड़ जुटी रही। सेंट्रल बार में 7,636 मतदाताओं में से 5,347 ने मतदान किया, जो 70.02 प्रतिशत रहा। कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जबकि मुख्य पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन प्रेम प्रकाश गौतम ने स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज की। महामंत्री पद पर 11 प्रत्याशियों में आशीष सिंह विजयी रहे।
जीत के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमालाओं से लादा और जश्न मनाया। नवनिर्वाचित नेतृत्व ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने का वादा किया।
बनारस बार एसोसिएशन में भी मतगणना पूरी हुई। यहां 5,610 मतदाताओं में से 4,312 ने वोट डाले, यानी 76.86 प्रतिशत मतदान। कई पद निर्विरोध रहे। गोपनीयता भंग करने वाले मतों को निरस्त किया गया।
नए पदाधिकारियों के सामने कचहरी की सुविधाएं बेहतर करने, बार-बेंच समन्वय और अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा जैसी चुनौतियां हैं। विजेताओं ने सभी का आभार जताया।

