फूलपुर : क्लिनिक में इलाज के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की मौत
डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
वाराणसी (जनवार्ता) । फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नएपुर स्थित वर्मा क्लिनिक में इलाज के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान पियूष राजभर, पुत्र विनोद राजभर, निवासी ग्राम बिकापुर, थाना फूलपुर के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, पियूष को पेट दर्द की शिकायत पर रात्रि में वर्मा क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने क्लिनिक के डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर एवं चौकी प्रभारी कठिराव ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। काफी मशक्कत के बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया।

