ठंड और कोहरे के चलते वाराणसी में स्कूल 6 तक बंद
वाराणसी (जनवार्ता) : अत्यधिक ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराम श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर जनपद के सभी स्कूलों को 5 और 6 जनवरी को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

यह छुट्टी प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगी। आदेश में कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और मौसम की प्रतिकूल स्थिति में स्कूल आने-जाने में खतरा हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में पहले से ही शीतलहर के कारण कई जिलों में स्कूल बंद या समय बदलाव के आदेश जारी हो चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा बना रह सकता है।
स्कूल प्रशासन से अपील की गई है कि इस आदेश का सख्ती से पालन करें। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि बच्चों को घर पर ही रखें और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं।

