सुल्तानपुर : पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया ढेर
सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोमवार तड़के यूपी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक शातिर इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। मारा गया बदमाश लखीमपुर खीरी जिले का निवासी तालिब उर्फ आजम खान (26 वर्ष) बताया जा रहा है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।


मुठभेड़ लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा मोड़ के पास सुल्तानपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश इलाके में सक्रिय है। पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन तालिब ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत लंभुआ सीएचसी ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तालिब लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के गौरिया गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ लखीमपुर सहित कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें गैंगरेप जैसी जघन्य वारदातें शामिल हैं। कुल मिलाकर उसके खिलाफ 17 से अधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तालिब लंबे समय से फरार चल रहा था और इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। इस एनकाउंटर से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ पैदा होने की उम्मीद है।

