चौक : स्वर्ण आभूषण दुकान से करोड़ों की चोरी, तीन कर्मचारियों से पूछताछ

चौक : स्वर्ण आभूषण दुकान से करोड़ों की चोरी, तीन कर्मचारियों से पूछताछ

वाराणसी (जनवार्ता): शहर के व्यस्त कर्णघंटा रेशम कटरा इलाके में दयाशंकर कटरा की दूसरी मंजिल पर स्थित एक स्वर्ण आभूषण दुकान से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 2200 ग्राम सोने के आभूषण और एक लाख रुपये नकदी चुरा ली, जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। इस घटना से स्थानीय स्वर्ण व्यापारियों में हड़कंप मच गया है और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।

rajeshswari

दुकान मालिक मुंबई निवासी दिवाकर राणा पूर्वांचल में स्वर्ण आभूषण का कारोबार करते हैं। उनके दो-तीन कर्मचारी दुकान में ही रहते हैं। सोमवार सुबह एक कर्मचारी ने फोन पर चोरी की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति खिड़की के रास्ते दुकान में घुसा और चोरी कर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में यह वारदात कैद हुई है।

सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवन टी, एसीपी कोतवाली शुभम, थाना प्रभारी चौक दिलीप कुमार मिश्रा और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

स्वर्ण व्यवसाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने बताया कि चोरी हुए आभूषणों का वजन लगभग 2200 ग्राम है, जिससे व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है। व्यापारियों ने वाराणसी प्रशासन से बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है, जिसमें इनसाइड जॉब की आशंका भी शामिल है।

इसे भी पढ़े   Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से मिलती है भय से मुक्ति
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *