पार्क और बंजर भूमि पर कब्जे के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

पार्क और बंजर भूमि पर कब्जे के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

वाराणसी (जनवार्ता) । लंका थाना क्षेत्र के नरिया वार्ड स्थित गांधीनगर रोहित नगर कॉलोनी में पार्क, कम्युनिटी सेंटर और बंजर भूमि पर कथित कब्जे के खिलाफ स्थानीय निवासियों का आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को कॉलोनीवासियों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया।

rajeshswari

पूर्व पार्षद वरुण सिंह, अशोक पटेल और अधिवक्ता हरिशंकर मिश्रा मंचल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने भूमाफिया को राक्षस का प्रतीक बताते हुए बैनर-पोस्टर और दानवों के मुखौटे लगाकर नारेबाजी की। विवादित जमीन तक घूमते हुए नगाड़े बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

वरुण सिंह और अशोक पटेल ने कहा कि भूमाफिया राक्षस की तरह बंजर भूमि, पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा कर अपनी लालच की भूख मिटा रहे हैं। जनता अब उनका बहिष्कार और विरोध कर रही है। आरोप लगाया गया कि कॉलोनाइजर ने श्रीराम सहकारी समिति बनाकर प्लॉट बेचे, जिसमें पार्क, सीवर ड्रेनेज और कम्युनिटी सेंटर दिखाकर धोखाधड़ी की गई। बाद में इन सुविधाओं वाली जमीनों को भी बेच दिया गया।

इससे पूर्व आंदोलनकारियों ने धरना, हस्ताक्षर अभियान और मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया था। जांच के लिए नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

प्रदर्शन में मधुसूदन राव सोनू, राजीव पटेल, सुमित पटेल, सूरज पांडेय, धीरज सिंह, किस्मत अली, सोनू खान, राजेश वर्मा गुड्डू, शत्रुघ्न पटेल और जितेंद्र पटेल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

आंदोलनकारी प्रशासन से कब्जा हटवाने और सार्वजनिक सुविधाएं बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े   वाराणसी: त्रिपुरा भैरवी घाट पर नाविकों और पर्यटकों में मारपीट, वीडियो वायरल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *